पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में जनपदीय योगासन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य अखलाक हसन खां ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में सिर्फ राजकीय इंटर कॉलेज पौटा कलां ने अंडर-14 और अंडर-17 की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रा शाइस्ता बी, आलिया बी, मोहम्मद सुबहान, मोहम्मद इमरान ने अनुलोम विलोम, आसन में प्रतिभाग़ किया और अंडर-17 में शिफा बी, कमिया गंगवार ने ताड़ासन में प्रतिभाग किया। यह सभी छात्र छात्राएं 23 सितंबर को बरेली में मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जाएंगे। प्रधानाचार्य अखलाक हसन खां, शिक्षक नंदकिशोर, हामिद अली, अफसार अहमद, वसीमुद्दीन खान, मधु सक्सेना, रजनी सक्सेना, मेहविश खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...