गढ़वा, अक्टूबर 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मिशन आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत पूर्व में चयनित 113 गांवों के अतिरिक्त आदिम जनजाति बहुल अतिरिक्त 124 गांवों की सूची जिला को प्राप्त हुई है। अनुसूचित जनजातियों के समग्र विकास के लिए ग्राम स्तर पर ग्रामीणों के साथ बॉटम टू टॉप अप्रोच को अपनाते हुए उनके समग्र विकास के लिए विलेज एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त आलोक में शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने आपने कार्यालय में विभिन्न प्रखंड के प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की। बैठक में सभी गांवों आदि सेवा केंद्र भवन का चयन, वॉल राइटिंग, प्रत्येक सेवा केंद्र के लिए नोडल व्यक्ति का निर्धारण और सभी गांवों में आवास विहीन व्यक्ति की सूची, पेयजल की व्यवस्था, पक्के सड़क की आवश्यकता, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी भवन...