सीवान, नवम्बर 28 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार (निक्रा) के तहत प्रखंड के चयनित तीन गांवों के 40 किसानों को गुरुवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक विधि से गेहूं की खेती करने के गुर सिखाए गए। इसका आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र में वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र प्रसाद की अगुवाई में किया गया। मृदा वैज्ञानिक डॉ कन्हैया लाल रैगर ने मिट्टी के सेहत की पहचान करने तथा उपचार करने का गुर सिखलाया। इस अवसर पर कृषक नंद किशोर प्रसाद , नितेश कुमार सिंह, सरोज प्रसाद, हेमनारायण राय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...