अमरोहा, अगस्त 12 -- आठ अगस्त को मिनी स्टेडियम अमरोहा में हुई जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में एएसएम बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खाता चैंपियन रहा। चयन रामपुर में 12 अगस्त को होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विद्यालय के अंडर-19 व अंडर-17 बालक वर्ग की टीमों के सात-सात खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता व टीम कोच जितेंद्र कुमार शर्मा ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। अंडर-19 टीम में पारसदीप, अनिकेत, दिपांकर, वैभव, लवी चंदेल, विदिश, निर्भय, अंडर-17 टीम में अर्श, कौशल चौधरी, निशांत, मोहम्मद उजैफ, अर्श, मुजस्सिम, निर्भय चौधरी आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...