लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। जिला कबड्डी संघ लखनऊ की देखरेख में जनपदीय कबड्डी महिला टीम का चयन किया गया। चौक स्टेडियम में आयोजित हुए चयन ट्रायल में 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयनित खिलाड़ी शालिनी रावत, नैना, सान्या गौतम, सौम्या जायसवाल, नैन्सी वर्मा, उन्नति बंसल, सान्या रावत, वंशिका सिंह, मुस्कान, सुनयना, काजल, वर्तिका, सुरैया बानो, सगुन, जाह्नवी शर्मा, रूचिका राजपूत अब रविवार को होने वाले मंडलीय ट्रायल शिविर में प्रतिभाग करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...