पीलीभीत, जुलाई 26 -- सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज में जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सिर्फ दो स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ.सुरेंद्र गंगवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में यदुवंशी कन्या इंटर कालेज के विशेष मिश्रा, राम इंटर कालेज के आश्रित राठौर, सौरभ शामिल रहे। जिला क्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि जिले में तीरंदाजी का कोई भी प्रशिक्षक न होने के कारण ज्यादातर बच्चे प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं। सभी प्रतिभागी छात्रों का चयन श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी टीम में किया गया। चयनित छात्र एक अगस्त को बरेली में होने वाली मंडलीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में जनपद की ओर से प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर शिक्षक वीरेंद्र गंगवार, अनु...