रुडकी, अप्रैल 15 -- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक के नगर पालिका स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जिला स्तर प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के दौरान 14-23 साल के प्रतिभागियों ने मेडिसिन बॉल, 6 गुना 10 मीटर शटल रन, 800 मीटर रेस, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, वर्टिकल दम, फारवर्ड बैंड एंड रीच बैटरी टेस्ट के माध्यम से शारीरिक परीक्षण टेस्ट दिया। ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन पवन राणा ने बताया मंगलौर नगर पालिका से चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर संजीव राणा, अरुण खरे,राजीव कुमार, आलोक द्विवेदी, विवेक राठी, केशव कुमार, दिनेश भल्ला,कुलदीप कुमार, प्रीति सैनी, गौरव, पुलकित लोहान कबड्डी कोच वीर सिंह , अनीता सिंह, प्रियंका तोमर, राजकुमार, प्रीतिसना ( रेसलिंग कोच), ज्ञानेश्व...