फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में मृदा परीक्षण करने के बाद किसानों को निशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिलेंगे। शनिवार को मोबाइल मृदा परीक्षण वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वेन के माध्यम से चयनित गांव कटरी धर्मपुर, गंगोली, नीवलपुर, ढिलावल में नमूने लिये गये। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मृदा परीक्षण वेन में किए गए नमूनों की जांच को बारीकी से परखा और किसानों को संदेश दिया कि बुआई से पहले मृदा परीक्षण अवश्य करायें। मृदा स्वास्थ्य कार्ड में जो दर्शाया गया है उसी के अनुरूप खाद का प्रयोग करें। मृदा नमूने 26 अप्रैल तक लिये जायेंगे। प्रत्येक ब्लाक से 100-100 कुल 700 मृदा नमूनों का परीक्ष्ण कार्य किया जायेगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नेशनल स्वायल एंड फर्टिलिटी योजना...