सुल्तानपुर, अप्रैल 30 -- गोसाईगंज,संवाददाता गोल्डन बेल्स ग्लोबल स्कूल बरौंसा में बुधवार को सम्मान और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर चयनित क्षेत्र के तीन युवाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार मयंक मिश्रा ने विद्यालय के प्रबंधक एवं भाजपा नेता राजेश शुक्ला के साथ चयनित युवाओं को अंगवस्त्र और छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। बरौंसा क्षेत्र के डिहवा निवासी परमात्मा पाण्डेय, अमरदीप मौर्य और बरौंसा के नितेश शुक्ला का चयन पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर हुआ है। उनको बुधवार को सम्मानित किया गया। यहां आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मयंक मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता और गुरु का जीवन में विशेष स्थान होता है। माता-पिता जहां बच्चों को संस्...