एटा, नवम्बर 28 -- जनपद से चयनित 50 से अधिक आपदा मित्रों का दल शुक्रवार को लखनऊ में होने वाले 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। कलक्ट्रेट परिसर से डीएम प्रेम रंजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। डीएम ने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत आपदा मित्र संकट की घड़ी में राहत एवं बचाव कार्यों को अधिक दक्षता से संचालित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित आपदा मित्र जनपद में आग, बाढ़, भूकंप, डूबना, औद्योगिक दुर्घटना, सड़क दुर्घटना विभिन्न आपदाओं से बचाव के संबंध में जागरूकता एवं राहत कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे। प्रभारी अधिकारी आपदा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र मौर्य ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्धारित मानकों के ...