चंदौली, अप्रैल 22 -- चंदौली। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत जिले में चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 22 अप्रैल से आरम्भ होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। इसको लेकर शिविर पुलिस लाइन में तैयारी की गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस लाइन में बने मेडिकल जांच के लिए हाल का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पारदर्शिता के साथ मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने मेडिकल परीक्षा की समुचित व्यवस्था, अभ्यर्थियों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आवश्यक उपकरणों एवं चिकित्सकीय टीम की उपलब्धता की गहन जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं। अभ्यर्थियों को कि...