हजारीबाग, दिसम्बर 29 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के तुईओ निवासी आनंद प्रसाद पिता खूबलाल प्रसाद का चयन अग्निवीर में हुआ है। सोमवार को उसके माता चुनरी देवी और उपप्रमुख सुरजी देवी ने उसके हांथो में तिरंगा देकर ट्रेनिंग के लिए विदा किया। अग्निवीर युवक ट्रेनिंग में जाने के पूर्व देवी मंडप में मत्था टेका और माता पिता से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उतिम महतो, मुखिया शंकर रविदास, उपमुखिया विजय प्रसाद, सहदेव प्रसाद, जीतन प्रसाद, कैलाश प्रसाद, विजय प्रसाद, भेखलाल मंडल, भेखलाल राणा सहोदर, प्रसाद, मंजू देवी संतोष कुमार समेत आदि लोंगो ने बधाई देते हुए विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...