नई दिल्ली, जनवरी 3 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान हुआ है। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान शानदार शतक बनाने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया। वहीं टीम चयन से पहले ऋषभ पंत के नाम को लेकर काफी चर्चा थी। खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत टीम से बाहर होने की कगार पर थे और उन्हें घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन और ध्रुव जुरेल से सीधी टक्कर मिल रही थी। हालांकि चयनकर्ताओं ने पंत पर भरोसा जताया है और उन्हें इन दोनों विकेटकीपर से पहले मौका दिया है। तीनों विकेटकीपर बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तुलना की जाए तो ध्रुव जुरेल ने अपने परफॉर्मेंस से प्रभावित किया है।ऋषभ पंत ने चयनकर्ताओं का जीता विश्वास ऋषभ पंत ने अटकलों के...