श्रीनगर, नवम्बर 12 -- श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर की खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर आयोजित चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा की समृद्धि ने प्रथम, शिवम ने द्वितीय एवं अनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में शिवानी चमोली, स्वर्णिमा व देवांश गैरोला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैलेंस विद कोन प्रतियोगिता में नर्सरी से कार्तिक पंवार और यशिका ने प्रथम, पीयूष, आरनव सिंह राणा ने द्वितीय एवं प्रियल, यश्विनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...