अयोध्या, सितम्बर 24 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों में पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई । गोद लिए गए गोकुला गांव के कंपोजिट विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा देखने को मिली। विजेता प्रतिभागियों को दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. डी.के सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच कंचा, लंगड़ी दौड़, चम्मच दौड़, कबड्डी सहित कई पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चम्मच दौड़ महिला वर्ग में अंजली ने प्रथम स्थान, मानवी ने दूसरा स्थान और माही ने तीसरा स्था...