टिहरी, सितम्बर 14 -- विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच उत्तरकाशी टिहरी क्षेत्र के चम्बा और बौराड़ी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए दो दिवसीय शिविर लगा रहा है। शिविर में बिजली उपभोक्ताओं की बिजली की गुणवत्ता एवं निर्बाध आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों को सुना जाएगा। साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी भी दी जाएगी। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच उत्तरकाशी के उपभोक्ता सदस्य संतोष भट्ट के अनुसार उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के निर्देशों पर मंच बिजली उपभोक्ताओं की बिजली की गुणवत्ता एवं आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण को लेकर लगातार शिविर आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में टिहरी जिले के चम्बा क्षेत्र के ऋषिकेश रोड़ स्थित बिजली घर और टिहरी शहर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बौराड़ी उप खंड कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर 15 सितम...