चम्पावत, जून 7 -- जिला मुख्यालय के श्रीखंडचौड़ स्थित विकास भवन में विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा विकास भवन के जन सुविधा केंद्र में फर्नीचर की व्यवस्था के साथ ही अन्य अनुरक्षण कार्य किए जाएंगे। जिसके लिए जिला योजना में ग्राम्य विकास विभाग को 30 लाख रुपये की धनराशि आवंटित हुई है। सीडीओ डॉ.जीएस खाती के अनुसार विकास भवन में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए विद्युत तारों को बदला जाना आवश्यक है। इसके अलावा जन सुविधा केंद्र में आंगतुकों के बैठने के फर्नीचर क्रय किए जाने के साथ ही अन्य अनुरक्षण कार्य और शौचालय आदि की मरम्मत की जानी है। जिसके लिए वार्षिक जिला योजना में प्रस्तावित नए कार्यो में विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण के लिए 30 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। निर्माण कार्यो के लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएग...