चम्पावत, अगस्त 29 -- चम्पावत जिला मुख्यालय के विकासखंड सभागार में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, ज्येष्ठ उप प्रमुख भुवन चंद्र पांडेय, कनिष्ठ उप प्रमुख मनोज जोशी सहित बीडीसी सदस्यों को समारोहपूर्वक शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की मौजूदगी में एसडीएम सदर अनुराग आर्या ने बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। डॉ.बीसी जोशी के संचालन में हुए समारोह में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने आपसी समन्वय और समझदारी के साथ विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाने की बात कही। वक्ताओं ने अधिकारियों के साथ बैठकर विकास योजनाओं के संचालन और गांवों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर सीडीओ डॉ.जीएस खाती, एडीएम जयवर्धन शर्मा, बीडीओ अशोक अधिकारी, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, विधायक...