चम्पावत, जून 30 -- चम्पावत। चम्पावत में पुलिस ने 951 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी से चरस बरामद की। पुलिस ने कैन्यूड़ा चम्पावत निवासी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया है। चम्पावत पुलिस और एसओजी टीम ने सोमवार को एक व्यक्ति से 951 ग्राम चरस बरामद की है। एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि टीम ने चाय बगान रोड से आरोपी पूरन चंद्र भट्ट (45) निवासी कैन्यूड़ा थाना तामली की तलाशी ली। तलाशी में आरोपी के पास से चरस बरामद की। बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई ललित पांडेय, मतलूब खांन, मोहम्मद नासिर, उमेश राज और सूरज कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...