चम्पावत, अक्टूबर 5 -- चम्पावत। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 845 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान में धौन के समीप सूरज बिष्ट (27) निवासी राकड़ी फुलारा चम्पावत के पास 845 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसे पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में कोतवाली चम्पावत में सुसज्जित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल राज कुमार और अशोक वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...