चम्पावत, अक्टूबर 3 -- चम्पावत। चम्पावत में जल्द फायर स्टेशन अस्तित्व में आएगा। फायर स्टेशन निर्माण के लिए 7.99 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। कार्यदायी संस्था ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फायर स्टेशन के लिए पुनेठी में 17 नाली जमीन का चयन किया गया है। पेयजल संसाधन निगम के एई सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने बताया कि तीन मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर में पांच वाहनों के लिए गैराज, एमटी स्टोर, कमांडेंट कंट्रोल सेंटर, स्टाफ ऑफिस, कंप्रेशर रूम व रिसेप्शन बनाया जाएगा। प्रथम तल में एफएसओ ऑफिस, स्टाफ ऑफिस, जनरल स्टोर, रिकरेशन रूम, शौचालय निर्माण होगा। जबकि द्वितीय तल में किचन, डाइनिंग हॉल, डयूटी रूम, मिनी कांफ्रेंस रूम और शौचालय बनाए जाएंगे। इसके अलावा पानी स्टोर करने के लिए टैंक भी बनाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...