चम्पावत, नवम्बर 19 -- पीएमजीएसवाई ने 38 नई सड़कों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। जिस पर डीएम ने संबंधित विभागों को शीघ्र वन आपत्ति दूर करने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में बुधवार को डीएम मनीष कुमार पीएमजीएसवाई के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी 38 नई सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई के अधिारियों ने बताया कि सभी 38 सड़कों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। बताया कि चम्पावत जिले के मंच बकौड़ा, रमक-खेरकुरा, ग्वीनाड़ा, गल्ला गांव आदि मार्गों के फॉरेस्ट केस तैयार हो चुके हैं। डीएम ने अन्य सड़कों के फॉरेस्ट केस भी शीघ्र तैयारन करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने बताया कि बकोड़ा, सुकनी-बुड़म-कठौल, ललुवापानी-बनलेख-मौराड़ी, टीजे-सौंराई-हरतोला, दि्यूरी-बगेड़ी-फुरकियाझाला, लड़ाबोरा-क्वारसिंग, गुरौली-क...