चम्पावत, अगस्त 7 -- चम्पावत में 293 हेक्टेयर में वर्षाकालीन पौधों का रोपण होगा। पौधरोपण के लिए उद्यान विभाग ने ग्राम पंचायतों का चयन किय है। गड्ढा खुदान के बाद काश्तकारों को पौधे दिए जाएंगे। इस बार उद्यान विभाग को 41635 वर्षाकालीन पौधे मिले हैं। उद्यान विभाग इस बार 293 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वर्षाकालीन पौधों का रोपण करेगा। पौधरोपण के बाद सघन निगरानी की जाएगी। इसके लिए विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। योजना के अनुसार विभाग ने पौधों के अनुकूल आबोहवा वाली ग्राम पंचायतों का चयन कर लिया गया है। हर परिवार को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। गड्ढा खुदान के बाद ही सचल केंद्र से ग्रामीणों को पौधे उपलब्ध कराएंगे। इस बार विभाग को 41635 वर्षाकालीन पौधे मिल गए हैं। जिले के 12 सचल केंद्रों चम्पावत, लोहाघाट, खेतीखान, भिंगराड़ा, देवीधुरा, बाराकोट, चौमेल, रौंसाल...