चम्पावत, नवम्बर 12 -- चम्पावत में 22 उपभोक्ताओं ने अस्थाई बिजली कनेक्शन लिए हैं। इन अस्थाई कनेक्शन में प्री पेड मीटर लगाए जा रहे हैं। न्यूनतम दो हजार रुपये से कनेक्शन रिचार्ज किए जा सकते हैं। सिंगल और थ्री फेज कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को धनराशि जमा करनी होगी। चम्पावत में अस्थाई बिजली कनेक्शन में प्री पेड मीटर लगाए जा रहे हैं। ऊर्जा निगम ने अब तक 22 उपभोक्ताओं को को अस्थाई बिजली कनेक्शन दिए हैं। लोग भवन निर्माण आदि के लिए प्रीपेड मीटर ले रहे हैं। सिंगल फेज कनेक्शन एक से चार किलोवाट तक और थ्री फेज कनेक्शन पांच से दस किलोवाट तक दिए जा रहे हैं। सिंगल और थ्री फेज के लिए पांच हजार फीस और दस हजार सिक्योरटी जमा करनी अनिवार्य है। इन अस्थाई कनेक्शन को तीन माह के लिए दिया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर तीन माह बाद अवधि को बढ़ाया जा सकेगा। उपभोक्ता न्यूनतम...