चम्पावत, दिसम्बर 4 -- चम्पावत। चम्पावत में 15 दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ। शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने किया। प्रशिक्षण में एसएचजी की 70 महिलाओं को सॉफ्ट टॉयल और वूलन उत्पाद की जानकारी दी जाएगी। चम्पावत पालिका में गुरुवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि 15 दिन के प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सभासदों और अतिथियों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। यहां सभासद प्रेमा चिलकोटी, मणिप्रभा तिवारी, बबीता प्रहरी, दिनेश बर्दोला, नंदन तड़ागी, सूरज प्रहरी, सनी वर्मा, राकेश अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...