चम्पावत, जुलाई 20 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय में वाहनों के लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण हर दिन जाम लगने की समस्या आम हो गई है। जिस कारण लोगों और व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को सरकारी अवकाश होने के बाद भी नगर के विभिन्न मार्गो में जाम लगने का सिलसिला जारी रहा। यातायात नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस के साथ ही पीआरडी जवानों की तैनाती किए जाने के बाद भी आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण पेश आ रही जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...