चम्पावत, अक्टूबर 11 -- चम्पावत में स्वाला डेंजर जोन में साढ़े आठ करोड़ से बनेगी दीवार चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर हाईवे में स्वाला डेंजर जोन में साढ़े आठ करोड़ से दीवार बनाई जाएगी। खाई की तरफ दीवार बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है। जिसके बाद एनएच खंड ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर एग्रीमेंट कर दिया है। शीघ्र दीवार निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। एनएच के ईई दीपक जोशी ने बताया कि योजना के तहत डेंजर जोन में सड़क को मजबूती देने के लिए खाई में सीसी दीवार, गैबियन दीवार और आरसीसी वॉल आदि बनाई जाएगी। शीघ्र ही खाई वाले क्षतिग्रस्त हिस्से में दीवार लगा कर सड़क की सुरक्षा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...