चम्पावत, फरवरी 22 -- चम्पावत में वन आरक्षी और वन बीट अधिकारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है। कर्मचारी पदोन्नति समेत तमाम मांगों को लेकर बीते दस दिन से हड़ताल पर थे। संगठन के प्रभागीय अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत ने बताया कि कर्मचारी आधुनिक वन सेवा नियमावली 2016 को लागू करने, वन आरक्षी के पदों के लिए शत प्रतिशत पदोन्नति का प्रावधान करने, वर्दी नियम में संशोधन करने, वन बीट अधिकारियों के लिए एक स्टार का प्रावधान करने और वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश संगठन के फैसले के बाद आंदोलन स्थगित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...