चम्पावत, सितम्बर 23 -- चम्पावत में सैंकड़ों युवक और युवतियां सड़क में उतर पड़े। युवाओं ने चम्पावत-पिथौरागढ़ हाईवे कई बार जाम कर दिया। उन्होंने दोबारा परीक्षा कराने और दोषियों को सजा देने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया। अपरान्ह करीब तीन बजे युवाओं ने कलक्ट्रेट में डीएम मनीष कुमार के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। डीएम मनीष कुमार ने युवाओं को समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...