चम्पावत, जनवरी 3 -- चम्पावत। चम्पावत में जम कर पाला गिर रहा है। इसे शहर के निचले इलाकों में लाइन में पानी जम रहा है। लाइन में पानी जमने से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी मात्रा में गिरे पाले के कारण चम्पावत के निचले इलाकों छतार, पूल्ड आवास, सेलाखोला, फुलारागांव, मुड़ियानी और गंडकी नदी के किनारे वाले हिस्सों में लाइन में पानी जम जा रहा है। इस कारण यहां पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही। धूप निकलने बाद सुबह करीब नौ-दस बजे बाद पानी की आपूर्ति सुचारु हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...