चम्पावत, जुलाई 30 -- चम्पावत जिले में एक अगस्त से सड़क सुरक्षा जागरुकता और चेकिंग अभियान चलेगा। पहले चरण में अभियान दोपहिया वाहनों पर केंद्रित होगा। नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी। चम्पावत कलक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने एक अगस्त से सड़क सुरक्षा जागरुकता और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। पहले चरण में लोगों को नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद भी नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की जाएगी। दोपहिया वाहन में दोनों सवारियों का हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। तीन सवारी प्रतिबंधित रहेंगी। वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना होगा। ओवरस्पीड से बचाव और सभी दस्तावेज रखने होंगे। दूसरे चरण में चौहिया वाहनों के लिए चलाया जाएगा। जिसमें सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, मोबाइल उपयोग और दस्ताव...