चम्पावत, सितम्बर 21 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार के निर्देश पर जनपद में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। डीएम ने सभी सड़क निर्माण एवं अनुरक्षण एजेंसियों के अधिसासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिकता के आधार पर सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त बनाया जाए। निर्देशों के अनुपालन में चम्पावत नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैच वर्क कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जनपद के सभी मार्गों को चरणबद्ध रूप से गड्ढा मुक्त किया जाएगा, ताकि आमजनमानस को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...