चम्पावत, दिसम्बर 6 -- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के क्रम में प्री एसआईआर गतिविधियां शुरू हो गई है। एसआईआर के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसे लेकर मतदाता से संवाद किया जा रहा है। प्री एसआईआर फेज में प्रदेश की वर्तमान मतदाता सूची में शामिल लगभग 40 वर्ष तक की आयु के ऐसे मतदाता जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज थे उनकी सीधे बीएलओ एप से मैपिंग की जाएगी। इसके साथ ही 40 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे मतदाता जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में किसी कारणवश नहीं है तो उनके माता-पिता अथवा दादा-दादी के नाम के आधार पर प्रोजनी के रूप में मैपिंग की जाएगी। वर्ष 2003 की मतदाता सूची चुनाव आयोग के पोर्टल पर सर्च की जा सकती है। आयोग ने डीएम, ईआरओ और बीएलओ को मतदाताओं के बीच पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...