चम्पावत, जनवरी 28 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में शिक्षकों और कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतियां जलाई। उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम के बजाय यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) लागू करने पर विरोध जताया। शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। चम्पावत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को शिक्षक और कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतियां जलाई। एनएमबीपीएस ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पंगरिया ने कहा कि यूपीएस पेंशन नहीं है। बल्कि एनपीएस की तरह ही शेयर बाजार की अनिश्चितताओं पर आधारित स्कीम है। इस वजह से यूपीएस को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कविंद्र तड़ागी ने बताया कि सरकार ने कर्मचारी और शिक्षकों की ओपीएस की लड़ाई को कमजोर करने के लिए यूपीएस का गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। लेकिन सरकारी और कर...