चम्पावत, अगस्त 19 -- चम्पावत में शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल जारी है। शिक्षकों की हड़ताल से पढ़ाई चौपट होने लगी है। मांगों को लेकर शिक्षकों ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। चम्पावत में मंगलवार को भी शिक्षकों की हड़ताल जारी रही। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। संगठन जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी ने आंदोलन का ऐलान किया है। बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त तक चॉक डाउन हड़ताल होगी। 25 अगस्त को बीईओ कार्यालयों में धरना दिया जाएगा। 27 अगस्त को चम्पावत सीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन होगा। जबकि 29 अगस्त को मंडल मुख्यालयों पर धरना होगा। एक सितंबर से शिक्षा निदेशालय, देहरादून में जिला वार धरना-प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि बताया कि एलटी से प्रवक्ता में शत-प्रतिशत पदोन्न...