चम्पावत, नवम्बर 12 -- चम्पावत में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव हुआ। शुभारंभ दर्जाधारी श्याम पांडेय और पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडे ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक सोच विकसित करने की अपील की। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल पेश किए। चम्पावत जीआईसी में बुधवार को जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव हुआ। इस दौरान बाल वैज्ञानिकों ने सतत कृषि, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, गणितीय खेल या पहेलियां, अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, हरित ऊर्जा, जल संरक्षण एवं प्रबंधन, उभरती प्रौद्योगिकियां, विज्ञान नाट्य, आधुनिक कृषि, डिजिटल इंडिया, हरित प्रौद्योगिकियां पर आधारित मॉडल पेश किए। कार्यक्रम में जिले भर के 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने विभाग की ओर से संचालित विभिन्न वैज्ञान...