चम्पावत, फरवरी 19 -- चम्पावत में वन आरक्षी और वन बीट अधिकारियों का कार्य बहिष्कार जारी है। पदोन्नती व अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। कर्मचारियों ने गुरुवार को एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है। चम्पावत डीएफओ कार्यालय में बुधवार को वन कर्मचारियों ने धरना दिया। कर्मचारियों ने वन सेवा नियमावली 2016 को लागू करने, शत प्रतिशत पदोन्नति, एसीसी का लाभ देने, वेतन विसंगति दूर करने आदि की मांग की। बाद में उन्होंने कैंप कार्यालय के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। और वन बीट अधिकारियों की वर्दी में एक स्टार लगाने की मांग की। प्रभागीय अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत ने बताया कि मांगों के समर्थन में गुरुवार को भूख हड़ताल की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में हरीश जोशी, दीपक जोशी, हेमलता जोशी, विनोद प्रकाश जोशी, हरीश तिवारी, भुवन भट्ट,...