चम्पावत, दिसम्बर 20 -- चम्पावत। लगातार बढ़ती शीतलहर के बीच पालिका के अधिकारियों ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। ईओ भरत त्रिपाठी और सिटी मिशन मैनेजर महेश चौहान ने गुरुवार रात पालिका के रैनबसेरे में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नगर में खराब स्ट्रीट वाले स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए। रैन बसेरे में सफाई, प्रकाश, पानी, शौचालय एवं ठहरने की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। जिससे यहां ठहरने वाले जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अधिकारियों ने बताया कि नगर क्षेत्र में अलाव जलाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...