चम्पावत, मई 10 -- चम्पावत। वर्तमान में देश की सुरक्षा एवं सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए भ्रामक खबरें, फर्जी सूचनाएं एवं प्रोपेगेंडा आधारित समाचारों के प्रसार पर रोक लगाने को लेकर डीएम नवनीत पांडे के निर्देश पर जनपद में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। यह समिति जिला आपदा परिचालन केंद्र में सक्रिय रहकर जनपद में प्रसारित होने वाले समाचारों, सोशल मीडिया कंटेंट और अन्य प्रचार माध्यमों की सतत निगरानी करेगी। इसका उद्देश्य देश की सुरक्षा, अखंडता एवं सामाजिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाली किसी भी असत्य या भ्रामक सूचना को समय रहते पहचानकर उस पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं...