चम्पावत, जनवरी 27 -- चम्पावत में बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने माह के हर शनिवार को अवकाश देने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैंक बंद होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। चम्पावत एसबीआई परिसर में मंगलवार को बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने माह के हर शनिवार को अवकाश देने की मांग की। एसबीआई के कर्मचारी नेता कन्हैया लाल ने बताया कि वे यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनरतले फाइव डेव वर्क वीक की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। बताया कि बीते 23 जनवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह बैठक बेनतीजा रहने के बाद संगठन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। बताया कि मार्च 2024 में हुए वेतन संशोधन समझौते के दौरान हर शनिवार को छुट्टी देने पर सहमती बनी थी। लेकिन सरकार ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है...