चम्पावत, जुलाई 21 -- चम्पावत। चम्पावत में देर रात झमाझम बारिश हुई। बीते 24 घंटे में बनबसा में सर्वाधिक 161 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से जिले की पांच ग्रामीण सड़कें बंद हो गई। चम्पावत में रविवार देर रात झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई। जिला आपदा नियंत्रण केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में बनबसा में सर्वाधिक 161 एमएम बारिश हुई। जबकि टनकपुर में 83, चम्पावत में 42, लोहाघाट में 18 और पाटी में 12 एमएम बारिश हुई। बारिश से पांच ग्रामीण सड़कें क्वारखोली-पम्दा, पनिया-रीठाखाल, मंच-कारी, मंच-नीड़ और धौन सल्ली बंद हो गई। इससे यहां से वाहनों की आवाजाही में ब्रेक लग गया। सड़क बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...