चम्पावत, फरवरी 2 -- चम्पावत में वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान बच्चों ने पीले रूमाल धारण किए। विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया। जौं के पौधे से सिर पूजन किया गया। रविवार को चम्पावत जिला मुख्यालय और चाराल क्षेत्र में वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। मानेश्वर मंदिर में यज्ञोपवित संस्कार किए गए। मान्यता है कि वसंत पंचमी पर जनेऊ संस्कार, विद्यारंभ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान करने से मां सरस्वती का वरदान प्राप्त होता है। बड़े बुजुर्गों ने सभी का जौं से सिर पूजन किया। इस दौरान बालिकाओं के नाक और कान छेदे गए। बच्चों ने पीले वस्त्र और रुमाल धारण किए। वसंत पंचमी से श्रृंगार रस से परिपूर्ण बैठकी होली की शुरुआत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...