चम्पावत, फरवरी 5 -- चम्पावत। फायर सीजन को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इस बार वनाग्नि पर अंकुश लगाने के लिए वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे। जिले के डिग्री कॉलेज के छात्रों को वॉलंटियर्स के रूप में चयन किया जाएगा। वनाग्नि रोकने को ग्राम प्रहरी और पटवारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। चम्पावत डिवीजन के डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि सभी रेंजर डिग्री कॉलेज में जाकर इच्छुक छात्रों को वॉलंटियर्स बनने के लिए प्रेरित करेंगे। इन वॉलंटियर्स को गांव स्तर पर तैनात किया जाएगा। चयनित वॉलंटियर्स वनाग्नि से होने वाले नुकसान के लिए ग्रामीणों को जागरुक करेंगे। साथ ही जंगल में आग लगने की सूचना विभागीय अधिकारियों को भी देंगे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...