चम्पावत, सितम्बर 23 -- चम्पावत में तेजी से फर्राटा भर रहे वाहन खतरा बढ़ा रहे हैं। एनएच और आंतरिक मार्ग में बाइकर्स और छोटे यात्री वाहन ओवर स्पीड चल रहे हैं। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी तेज वाहन चालकों पर लगाम नहीं लग पा रही है। चम्पावत में आबादी वाले स्थानों में तेज गति से चल रहे वाहन लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहे हैं। व्यापारी नेता भगवतशरण राय के अनुसार बेलगाम वाहन चालकों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है। आलम यह है कि बच्चों, बुर्जुगों और महिलाओं को सड़क पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष गोपाल सिंह भंडारी का कहना है कि सभी चालकों को वाहन को निर्धारित गति में चलाने को कहा गया है। इधर यातायात उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश का कहना है कि समय-समय पर अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन क...