चम्पावत, अगस्त 11 -- चम्पावत। चम्पावत जिले के चार ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया। प्रमुख पद के लिए चम्पावत में एक, लोहाघाट, बाराकोट और पाटी में दो-दो नामांकन हुए। इसके अलावा ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 को नाम वापसी और 14 अगस्त को चुनाव होंगे। आरओ ने चम्पावत बलॉक के प्रमुख ज्येष्ठ और कनिष्ठ को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...