चम्पावत, अगस्त 16 -- जिल में बर्ड फ्लू रोकथाम के लिए व्यापक कार्यवाही की जा रही है। डीएम मनीष कुमार के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार और बर्ड फ्लू की रोकथाम को व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पशुपालन विभाग की टीम की ओर से पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पशुपालकों को पोल्ट्री प्रबंधन, बीमारियों की रोकथाम और स्वच्छता संबंधी जानकारियां प्रदान की गईं। मुर्गियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सैंपल भी एकत्र किए गए। निरीक्षण के दौरान ग्राम सिन्याड़ी स्थित ब्रॉयलर पोल्ट्री फार्म का विशेष रूप से भ्रमण किया गया। जांच में मुर्गियों में बर्ड फ्लू अथवा किसी अन्य गंभीर रोग के कोई लक्षण नहीं पाए गए। भविष्य में किसी भी संभावित रोग से बचाव के लिए पशुपालकों को दवाइयां बांटी। साथ ही नियमित स्वास्थ्...