चम्पावत, जून 13 -- लोहाघाट। प्रेमनगर में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। योजना के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने आंदोलन किया था। एसडीएम नितेश डांगर ने आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए जल संस्थान को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद जल संस्थान ने ट्यूबवेल भवन निर्माण के लिए लोडर मशीन लगाकर भूमि समतलीकरण का कार्य शुरू किया। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन विष्ट ने बताया कि योजना के तहत ट्यूबवेल भवन की खुदाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जल्द ही अन्य निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...