चम्पावत, दिसम्बर 12 -- चम्पावत में पंचेश्वर में लग्जरी ग्लैंपिंग साइट बनेगी चम्पावत। चम्पावत के पंचेश्वर में लग्जरी ग्लैंपिंग साइट बनेगी। इसके लिए शासन से 48.72 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। कार्यदायी संस्था पर्यटन विभाग साइट का निर्माण करेगा। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पंचेश्वर के पंथ्यूड़ा सरयू नदी में आधुनिक लग्जरी ग्लैंपिंग साइट विकसित की जा रही है। योजना के तहत पर्यटकों के लिए उच्च स्तरीय आवास बनाए जाएंगे। इससे एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...