चम्पावत, दिसम्बर 22 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में बार संघ के आह्वान पर अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर उपेक्षा का आरोप लगाया। चम्पावत में सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण ने चम्पावत के अधिवक्ताओं की उपेक्षा की। कहा कि बीते रविवार को विधिक सेवा प्राधिकरण ने कार्यक्रम का आयोजन किया, लेकिन इसकी सूचना या आमंत्रण चम्पावत बार संघ को नहीं दी गई। जबकि टनकपुर, खटीमा और सितारगंज के अधिवक्ताओं को कार्यक्रम की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए सोमवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहने का फैसला किया गया था। न्यायिक कार्यों से विरत रहने वालों में बार संघ सचिव अशोक जोशी, गिरीश उप्रेती, सुनील खर्कवाल, सुरेश उप्रेती, पव...