चम्पावत, अक्टूबर 5 -- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन को लेकर ड्रग्स मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई जिला जज नुज कुमार संगल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका मित्तल गुप्ता और सचिव भवदीप रावते ने की। वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि समाज में नशे की रोकथाम केवल कानूनी उपायों से नहीं, बल्कि सामूहिक जनजागरूकता से ही संभव है। विद्यालयों, महाविद्यालयों, झुग्गी-झोपड़ियों और असंगठित क्षेत्रों में निरंतर जनसंपर्क अभियान चलाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का समापन संकल्प और सामूहिक नशा न करने की शपथ के साथ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...